लॉकडाउन पार्ट-3 के लिए हो जाएं तैयार, इस फैसले से बता दी है सरकार

एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारों ने आज याने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में जनता को कई रियायत दी हैं, दूसरी तरफ आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगा ये लॉकडाउन अभी एक बार और बढ़ाया जा सकता है. और इन आशंकाओं को बल देने का काम किया है एक सरकारी फैसला, जो विमानन कंपनियों के लिए जारी किया गया है.


दरअसल डीजीसीए ने एयरलाइंस के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इस आदेश के अनुसार अगले आदेश तक कोई भी एयरलाइंस टिकट बुकिंग ना करें. आपको बता दें कि सभी एयरलाइंस 4 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा दे रही थीं. 4 मई याने वो दिन जो लॉकडाउन पार्ट-2 की घोषित अवधि के अगले दिन पड़ेगा,


फिर भी डीजीसीए की ओर से जारी सर्कुलर में साफ किया गया है कि सभी एयरलाइंस अगले आदेश तक टिकट बुकिंग ना करें और तत्काल प्रभाव से टिकट बुकिंग को बंद करें. सुर्कूलर के अनुसार देश में हवाई यात्रा कब और कैसे शुरू होगी, उसके लिए नया सर्कुलर जारी होगा. इससे पहले मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ट्वीट कर एयरलाइन्स से अपील की थी कि जब तक सरकार आदेश नहीं करती तब तक के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दें.


अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए ही बढ़ाया है, तो फिर एयरलाइंस को सरकार 4 तारीख की बुकिंग क्यों नहीं लेने दे रही है. क्या ये इस बात की ओर इशारा है कि देश को लॉकडाउन पार्ट-3 के लिए तैयार रहना चाहिए. लगता तो ऐसा ही है.